अंबेडकर नगर। मुख्यमंत्री द्वारा पूरे प्रदेश की सरकारी कार्यालयो को पेपर लेस किए जाने की अभियान के तहत ई – ऑफिस की शुरुआत की गई। इसी क्रम में जनपद में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के प्रयास से विकास विभाग के 25 विभागों को ई – ऑफिस के अंतर्गत लाइव किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ई – ऑफिस की शुरुआत होने से अब फाइलों के संचालन में तेजी आने के साथ ही साथ पेपर की बचत व पर्यावरण की रक्षा होगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ई – ऑफिस प्रणाली के लागू होने से अब फाइलों के मूवमेंट एवं ट्रैकिंग में सुगमता होगी।इससे दफ्तर में पेपर लेस कामकाज होता है, जिससे कागज की खपत कम होगी और इससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी तथा दस्तावेजों की सुरक्षा पहुंच अधिकारियों का प्रबंध आसान होगा। फाइलों का स्थानांतरण डिजिटल माध्यम से होने से समय की बचत होगी। इससे कार्यों में तेजी आएगी और दक्षता बढ़ेगी। ई – ऑफिस से जन सामान्य के कार्यों/ समस्याओं का त्वरित एवं सुगमता पूर्वक निस्तारण होगा।