Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याभाकियू की मासिक पंचायत के दौरान मणिपुर की घटना में दोषियों को...

भाकियू की मासिक पंचायत के दौरान मणिपुर की घटना में दोषियों को फांसी की मांग

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में संपन्न हुई। जिसमें किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे एवं महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि मणिपुर की घटना बहुत ही शर्मसार है दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। महिला जिला अध्यक्ष सुमन पांडे ने बताया हर मह हमारी मासिक पंचायत होती है जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होती है। जिसमें तमाम समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कैसे किया जाए इसके लिए एक रणनीति तैयार की जाती है। जैसे इस समय सबसे ज्यादा समस्या बिजली गन्ना भुगतान और छुट्टा जानवर जोकि फसल खराब कर रहे हैं आए दिन रात में सड़क पर जानवर खड़े और बेठे होने से दुर्घटना होती रहती है और महिलाओं का विधवा पेंशन को लेकर और जो यह रामपथ चौड़ीकरण का कार्य धीमी गति से हो रहा है। उससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पंचायत में प्रमुख महासचिव डॉ राम जन्म वर्मा समलित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments