अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए हरित आवरण में वृद्धि हेतु जन आन्दोलन के माध्यम से व्यापक स्तर पर जन सामान्य विशेष कर महिलाओं, विद्यार्थियों, कृषकों, दिव्यांगों, दृष्टिबाधित, पूर्व सैनिकों, अल्प आयु वाले व्यक्तियों वनों के समीप रहने वाले ग्राम वसियों के सहयोग से वानिकी कार्य को जन आन्दोलन बनाये जाने का प्राविधान किया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-24 में समस्त विभागों का समावेश करते हुए जन सहभागिता से वृहद स्तर पर 35 करोड़ पौधरोपण के निर्देश दिये गये हैं। अयोध्या मण्डल का कुल लक्ष्य-2,31,49,020 पौधरोपण है, जिसमें वन विभाग का लक्ष्य-97,31,300 पौधरोपण एवं अन्य विभाग का लक्ष्य-1,34,17,720 पौधरोपण है। अन्य विभाग का विभागवार पौधरोपण लक्ष्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार समय से समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए अपने-अपने विभाग हेतु निर्धारित वृक्षारोपण लक्ष्य को शासन द्वारा निर्धारित समय व तिथि को लक्ष्य के सापेक्ष अग्रिम मृदाकार्य एवं वृक्षारोपण का कार्य सम्पादित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।