आलापुर अंबेडकर नगर। माता-पिता की गैर मौजूदगी में युवती ने पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी सूचना पर पहुंची पुलिस में युवती को सीएचसी जहांगीरगंज लाया जहां पर चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया
मामला राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के नथमलपुर हेठरिया का है। शुक्रवार दोपहर को गांव निवासी बृजेश विश्वकर्मा की पुत्री संजना विश्वकर्मा उम्र लगभग 19 वर्ष ने पंखे से लटककर उस समय फांसी लगा लिया जब घर पर कोई नहीं था, बताया जाता है मृतका के माता पिता कहीं रिस्तेदारी में गये थे और छोटी बहन बगल में गई थी। युवती ने घर में सूनसान पाकर अंदर से कमरा बंद कर दुपट्टे से पंखे में लटक कर फांसी लगा लिया। कमरा बंद देख जब उसकी छोटी बहन ने झरोखे से देखा तो उसके होश उड़ गए, हल्ला मचाने पर गांव वाले इकट्ठा हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर उसे सीएससी जहांगीरगंज लाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया ।थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।