बसखारी अम्बेडकर नगर। विद्युत विभाग की लापरवाही और संविदा कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शुकुल बाजार की आधी आबादी बीते कई दिनों से अंधेरे में जीवन जीने को मजबूर है। बुधवार की रात विद्युत पोल से एक तार कटकर लटक गया, जिससे एक फेज की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मकोइया स्थित विद्युत उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता सहित अन्य अधिकारियों को दी, लेकिन कर्मचारियों की हड़ताल का हवाला देकर विभाग के अधिकारी जिम्मेदारी से बचते नजर आए। विभागीय उदासीनता के चलते न केवल बिजली आपूर्ति प्रभावित है, बल्कि पोल से लटक रहे तार के कारण किसी बड़े हादसे की आशंका भी बनी हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद न तो तार को हटाया गया और न ही बिजली आपूर्ति बहाल की गई। ऐसे में गर्मी के मौसम में लोग बिना पंखा, लाइट और जरूरी उपकरणों के बेहद परेशान हैं।
स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराया जाए और लटकते तार को हटाकर संभावित खतरे को टाला जाए।