◆ तीसरी बच्ची मेडिकल कॉलेज में भर्ती
अंबेडकर नगर। भीटी विकासखंड अंतर्गत खेमापुर गांव में एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत होने से जिले के स्वास्थ्य महकमा मे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग टीम ने मौत के कारणों जानकारी भी लिया। कारण पता होने के बाद ही स्वास्थ्य महकमा पूरे गांव में डेरा डाल दिया, जिसमें गांव के हर घर में जाकर तत्काल संबंधित बीमारी की जांच शुरू कर दी। बीते 14 सितम्बर को संजय कुमार की पांच वर्षीय पुत्री प्रतिज्ञा व बीते 23 सितम्बर की रात में नौ वर्षीय प्रज्ञा की बुखार होने से मौत हो गई थी। मौत की सूचना से स्वास्थ्य महकमा में खलबली मच गई जिसमें एक बच्ची की मौत डेंगू से व दूसरी बच्ची की मौत अन्य बीमारी से होना बताया गया। वहीं संजय कुमार की तीसरी बच्ची लगभग डेढ वर्ष से अधिक की है उसकी भी जांच की गई तो कुछ बुखार के लक्ष्ण मिले,ऐतिहात के तौर पर उसे मेडिकल कॉलेज सदरपुर भेजा गया है।
जिला संचारी रोग के नोडल अधिकारी व जिला सर्बिलांश अधिकारी गौतम मिश्रा वा टीम के अन्य लोगो ने संदेह के आधार पर ग्रामीणों की जांच शुरू की गई तो पांच लोगों में बुखार के लक्षण मिले जिसमें एक रोगी संतोष कुमार को डेंगु के लक्ष्ण पाया गया,उसको भी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। खेमापुर ग्राम सभा में डेंगू से पनपने वाले मच्छरों के रोकथाम के लिए दवा छिडकाव भी कराया गया और ग्राम प्रधान को भी निर्देशित किया गया कि पूरे ग्राम सभा में दवा छिडकाव करवाएं। वहीं डॉक्टर गौतम मिश्रा ने मौके पर सभी को डेंगू से बचाव के लिए साफ सफाई व स्वच्छ पानी पीने की भी जानकारी दी,तथा बृहस्पतिवार को भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी। डॉक्टर गौतम मिश्रा ने बताया कि नौ वर्षीय प्रज्ञा की मौत बीते सोमवार की देर रात लखनऊ में लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी से हुई है जो चूहों व छछुंदर से फैलती है। वही पांच वर्षीय प्रतिज्ञा की मौत जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में डेंगू से हुई थी।