बसखारी अंबेडकर नगर। बसखारी थाना क्षेत्र में बढ़ते हुए चोरी की वारदातों को रोकने व उसका पर्दाफाश करने में बसखारी पुलिस नाकाम साबित हो रही है। बेखौफ चोरो के द्वारा एक के बाद एक कई चोरी की वारदातों को लगातार अंजाम देने व किसी भी चोरी की वारदात का पर्दाफाश ना होने के कारण पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। थाना क्षेत्र में ताबा तोड़ हुई चोरी की कई वारदातों के एक मामले में सीसी टीवी फुटेज भी जा रही हुआ। बावजूद इसके उस मामले में भी पुलिस अभी तक खाली हाथ है। कुछ दिन पहले पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित सर्राफा व्यवसाई भरत लाल की दुकान में गहना खरीदने के बहाने आई 2 महिलाओं ने लाखों रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद बसखारी अकबर पुर रोड़ पर विकास नगर कॉलोनी में मकान का ताला तोड़कर घुस गए और लाखों रुपए के गहने पर हाथ साफ कर फरार हो गए। इसके पहले एक जेई के घर में चोरी वारदात को बेखौफ चोरों ने अंजाम दिया था। जेई के घर में हुई चोरी की वारदात की एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी हुई थी। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई पड़ रहा व्यक्ति कौन है इसका पता पुलिस नहीं लगा पाई है। 2 महीने के अंदर कई चोरी की वारदातों से जनता में दहशत व्याप्त है।