अयोध्या। सीढ़ियों के चौड़ीकरण को लेकर हनुमानगढ़ी के पीछे के निकासी द्वार को 10 जुलाई तक बंद किया गया है। यह निर्णय हनुमानगढ़ी के संत-महंत व स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में हुई मीटिंग के दौरान लिया गया। महंत संजय दास ने बताया कि निकास द्वारा चलने वाले सीढ़ी चौड़ीकरण व अन्य निर्माण कार्यो को लेकर यहां आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित किया गया है। मुख्य द्वार से श्रद्धालु के आने व निकलने की व्यवस्था होगी। इसके लिए यहां मीटिंग बुलाई गयी। सभी संत व प्रशासनिक अधिकारी आए थे। जिसमें सामने वाले गेट से दर्शन कराने का निर्णय लिया गया। यह प्रतिबंध 10 जुलाई तक पूर्ण रुप से रहेगा। श्रद्धालुओं से मंगलवार, शनिवार व रविवार को कम तादात में आने के लिए कहा गया है। 10 जुलाई के बाद शेष निर्माण कार्य होंगे।