◆ राजमार्रा के सामानों के दामों में भी देखी गई वृद्धि
अम्बेडकर नगर। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए दुर्घटना के नए कानून के विरोध में वाहन चालकों द्वारा की जा रही हड़ताल के दूसरे दिन भी जारी रहा। पेट्रोल पंपों पर भी लोगों की लाइन लग गई है, हालांकि बड़ी गाड़ियों को डीजल न देकर पेट्रोल पंप वाले सिर्फ छोटी गाड़ियों को ही डीजल दे रहे हैं और बड़ी गाड़ियों को डीजल नहीं है कहकर मना करते नजर आ रहे हैं। फल सब्जियों के दाम बढ़ गए है और प्रतिदिन प्रयोग होने वाले खाने पीने के सामानों के दामो में भी तेजी नजर आ रही है। आलू, हरी मटर व टमाटर प्याज आदि के दामो में बढ़ोतरी देखी गई। रविवार को जो हरी मटर 25 रुपये प्रति किलो थी वह 35 से 40 रुपये किलो बेची जाने लगी।25 रुपये प्रति किलो प्याज आज 40 रूपये प्रति किलो हो गयी है । आलू ने भी रंग दिखा दिया आलू आज सीधे 12 रुपये प्रति किलो से 25 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है।आवक कम होते ही दामों में बढोत्तरी हो गई वहीं फलों के दामों में भी दस दस रुपये दाम बढ़ गए है।
केंद्र सरकार द्वारा दुर्घटना के नए कानून में चालक को पांच साल की सजा व दस लाख रुपये जुर्माने के प्रावधान के विरोध में सरकारी गैर सरकारी सभी चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है।चालकों ने इसे काला कंनून बताते हुए वापस लेने की मांग की है।पहले दुर्घटना के कानून जमानतीय अपराध थे और जुर्माने के बदले में क्लेम का मुकदमा दुर्घटना ग्रस्त परिवार के लोग करते थे जिसमें क्लेम बीमा कंपनियां देती थी यदि दुर्घटना के समय बीमा नही है तो वाहन मालिक क्लेम की भरपाई करता था लेकिन इस कानून ने सीधे चालकों पर ही सब थोप दिया गया है । बुनकर नगरी टाण्डा, जलालपुर, जहांगीर गंज में भी वाहनों का आवागमन नही हो सका जो वाहन जहां है सभी खड़े है। हड़ताल से बुनकरों के कपड़ा व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। हड़ताल के कारण ट्रांसपोर्ट रो ने भी माल की बुकिंग बंद कर रखी है। यदि समय रहते इस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति जल्द ही भयावह नजर आने की संभावना बलवती हो गई है।