अम्बेडकर नगर। सांस्कृतिक,धार्मिक व शैक्षिक लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु जिले के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर के प्रवक्ता और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विवेकानंद मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उक्त श्री मिश्र को राजस्थान प्रांत अंतर्गत कोटा की अतिप्रतिष्ठित संगम अकादमी ने प्रदान किया है।
ज्ञातव्य है कि उक्त श्री मिश्र ने अबतक 27 साझा काव्यसंग्रह सहित सहस्राधिक निबंध व स्तंभ लिखे हैं।जिन्हें देश -विदेश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं ने समय समय पर प्रमुखता से प्रकाशित भी किया है।इसके अतिरिक्त उनकी उल्लेखनीय शैक्षिक व साहित्यिक सेवाओं के लिए अनेक सरकारी,साहित्यिक व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा शताधिक सम्मानों से भी सम्मानित किया है।
दिलचस्प बात तो यह है कि जिले की आलापुर तहसील के एक छोटे से ग्राम जल्लापुर के मूल निवासी उक्त श्री मिश्र राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के प्रांतीय प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रमुख भी हैं,जो संघ का एक प्रमुख थिंक टैंक भी माना जाता है।
उक्त श्री मिश्र को सम्मानित किए जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह,वित्त एवं लेखाधिकारी श्रीशपति त्रिपाठी,प्रधानाचार्य कप्तान सिंह,उमेश कुमार पांडेय, डॉ.शिव कुमार मिश्र,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय वर्मा व जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी सहित अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य पूर्व विधायक अनीता कमल,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,सदस्य विधान परिषद डॉ.हरिओम पांडेय सहित क्षेत्रीय लोगों ने प्रसन्नता ज्ञापित करते हुए उक्त श्री मिश्र को शुभकामनाएं दी।