जलालपुर अम्बेडकर नगर। तहसील क्षेत्र के स्थानीय निवासी व राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज के प्रधानाचार्य, कवि, लेखक, साहित्यकार व स्तम्भकार, शिवपुर-गयासपुर के मूल निवासी डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को नेशनल प्रेस्टीज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। किटेस्क्राफ्ट प्रोडक्शन एलएलपी के निदेशक राहुल नैय्यर ने डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को उनके प्रधानाचार्य के रूप में बेहतर उपलब्धियों के लिए प्रिंसिपल एक्सीलेंस अवॉर्ड के तहत नेशनल प्रेस्टीज अवॉर्ड प्रदान किया।अभी हाल ही में मुंशी प्रेमचंद सम्मान से सम्मानित हुए श्रीवास्तव को अनेक संस्थाओं द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर भी सम्मानित किया गया।डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को नेशनल प्रेस्टीज अवॉर्ड मिलने पर क्षेत्रवासियों, शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने खुशी का इज़हार करते हुए हार्दिक बधाई दी है।बतौर एक लेखक एवं कवि सुरेश लाल श्रीवास्तव की रचनाएं 180 से अधिक साझा संग्रह में प्रकाशित हो चुकी हैं।इनकी तीन एकल संग्रह भी प्रकाशित है।लेखन सन्दर्भ में इन्हें 300 से अधिक सम्मान पत्र व चार दर्जन से अधिक अवॉर्ड प्राप्त हो चुके हैं।