अयोध्या। राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. सत्यजीत वर्मा को बनाया गया है। अभी तक वह विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी की जिम्मेदारी सम्भाल रहे थे। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अभी तक प्रिंसिपल रहे डा. ज्ञानेन्द्र कुमार के खिलाफ शिकायतों की जांच की वजह से उन्हें महानिदेशक चिकित्सा, शिक्षा एवं प्रशिक्षण लखनऊ के सम्बद्ध किया गया है। डा. सत्यजीत वर्मा को मेडिकल कालेज को प्रिसिंपल का कार्यभार दिया गया है।