◆ चुनाव में डा. आरके बनौधा ने डा. मंजूषा पाण्डेय को दी मात
अयोध्या। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की जिला इकाई का चुनाव में अध्यक्ष डा. आर के बनौधा व सचिव डा. प्रवीण मौर्य चुने गये। इस चुनाव में 167 चिकित्सको ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसमें डा. आरके बनौधा को 97 व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी डा. मंजूषा पाण्डेय को 68 मत प्राप्त हुए थे। वही सचिव पद पर डा. प्रवीण मौर्य को 106 मत व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी डा. डीके पाण्डेय को 60 मत मिले थे।
इससे पहले हुए चुनाव 11 अक्टूबर को हुए चुनाव में डा. आरके बनौधा अध्यक्ष व सचिव डा. प्रवीण कुमार चुने गये थे। लेकिन आईएमए के एक गुट ने इसे मानने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद दूसरे गुट ने 26 नम्बर को दोबारा चुनाव किया। इसके बाद आईएमए के दो गुट हो गए थे। आईएमए के ट्रिब्यूनल ने नए सिरे से चुनाव कराने का निर्णय लिया। जिसके बाद चुनाव में डा आरके बनौधा अध्यक्ष व सचिव डा. प्रवीण कुमार चुने गये।