◆ सरस्वती शिशु मंदिर प्रणाली पर संचालित होगे शिक्षण कार्य,अनाथ बच्चों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा,
बसखारी अंबेडकर नगर। डॉ राम लखन स्मारक बालिका इंटर कॉलेज शुक्ल बाजार को विद्या भारती जन शिक्षा समिति अवध प्रांत से संबद्धता एवं कक्षा 6 से 8 तक की और मान्यता मिलने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस संबद्धता को क्षेत्र के लोग एक उपलब्धि के रूप में देख रहे हैं। इससे पहले यह विद्यालय बालिकाओं की शिक्षा के लिए जाना जाता था। लेकिन संबद्धता मिलने से अब इसमें बालको को भी प्रवेश मिल पायेगा।इस विद्यालय में अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का भी प्रावधान किया गया है। बता दे कि बालिकाओं की शिक्षा हेतु डॉक्टर राम लखन स्मारक बालिका विद्यालय क्षेत्र का सबसे पुराना शिक्षण संस्थान है। क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा के लिए कोई शिक्षण संस्थान न होने के कारण डॉक्टर जय कृष्ण द्विवेदी ने अपने पिता डॉ राम लखन द्विवेदी के नाम से सन् 1999 में इस विद्यालय की नींव रखी थी।डा जय कृष्ण द्विवेदी की मृत्यु के बाद उनके ज्येष्ठ पुत्र अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी की देखरेख में यह विद्यालय नितनई उपलब्धियां हासिल कर रहा है। शिक्षा के व्यवसायिकारण के इस दौर में विद्यालय के संरक्षक अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने इस विद्यालय को एक मंदिर का स्थान देते हुए कक्षा 6 से 8 तक के अनाथ छात्र/छात्राओं को निशुल्क शिक्षा देने का निर्णय किया है। जिनके माता-पिता नहीं है उन बच्चों को इस विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की निशुल्क शिक्षा दी जाएगी।विगत दिनों शिक्षा क्षेत्र बसखारी के शुकुल बाजार में स्थित डॉ राम लखन स्मारक बालिका इंटर कॉलेज को विद्या भारती जन शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश द्वारा मान्यता प्रदान की गई है। विद्या भारती से मान्यता मिलने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है।अब इस विद्यालय में शिक्षा एवं संस्कार सरस्वती विद्या मंदिर की प्रणाली पर दिया जाएगा। विद्यालय की प्रबंधक अर्चना द्विवेदी ने बताया कि विद्या भारती से मान्यता मिलने पर बच्चों में शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार को सीखने की कला भी विकसित होगी। साथ ही खेल कूद की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा। विद्यालय का कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि विद्यालय में उच्च शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और गुणवत्ता बच्चों में विकसित होगी। वही इस संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय को अब कक्षा 6 से 8 तक शिक्षण कार्य संचालित करने हेतु अनुमति प्रदान की गई है।