◆ घायल का निजी केन्द्र पर भेज कर करवाया था,एक्सरे
◆ शिकायत पर डीएम ने बनाई थी जॉच समित
अंबेडकर नगर। अक्सर चर्चाओं में रहने वाले कटेहरी सी एच सी में कार्यरत डॉक्टर दिग्विजय प्रताप सिंह एक बार फिर चर्चाओं में है। मारपीट के एक मामले में मेडिकल को लेकर डाक्टर दिग्गविजय द्वारा की गई मनमानी की शिकायत पीड़ित द्वारा जिला अधिकारी से की गई थी। जिला अधिकारी द्वारा जांच कमेटी गठित कर शिकायतकर्ता वा डाक्टर दिग्गविजय को बुधवार (14 दिसंबर) को कमेटी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था। उपस्थिति हुऐ दोनो पक्षों को सुनने के बाद दोनो को पुनः आगामी 27 दिसंबर को कमेटी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत के चितौना गांव में बीते 21 नवंबर को हुए दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मारपीट में घायल राम लहन धुरिया अहिरौली थाने मे शिकायत पत्र देकर विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी,वही थानाध्यक्ष अहिरौली पीड़ित की शिकायत पर घायल को कटेहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल कराए जाने के लिए भेज दिया था। घायल व्यक्ति स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पर पहुंचा तो वहां मेडिकल करने के लिए डॉक्टर दिग्विजय सिंह द्वारा यह कहा गया कि प्राइवेट एक्स-रे कहीं से करवा लो फिर हम सप्लीमेंट्री बना देंगे,जब पीड़ित ने निजी केन्द्र पर जाकर एक्स-रे कराया तो रिपोर्ट में फ्रैक्चर आया और वह रिपोर्ट लेकर जब पुनः डॉक्टर दिग्विजय के पास गया तो उन्होंने फिर पीड़ित को थाने भेजा और कहा कि वहां जाओ लिखा कर लाओ तब एक्स-रे पुनः कराया जाएगा। पीड़ित थाने गया तो बताया गया कि हमको जो कार्रवाई करनी थी हमने कर दी अब डॉक्टर के द्वारा किए गए मेडिकल के आधार पर मुकदमा भी कंडीशन के ऊपर बढ़ाया जा सकता है। थाने से पीड़ित को पुनः डॉक्टर के पास भेजा गया तो उन्होंने मना कर दिया। पीड़ित का आज तक सरकारी चिकित्सालय से एक्सरे नही हो सका है।
एक्सरे न होने पर पीडित ने जिलाधिकारी से डाक्टर दिग्विजय सिंह के मनमानी की जांच करवा कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की मांग करते हुए पुनः एक्सरे कराए जाने की मांग भी की थी। वही जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 दिसंबर मे शिकायतकर्ता वा आरोपों की जद में आए डाक्टर दिग्विजय को जांच समित के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया था। जांच टीम ने दोनों पक्षों की बातों को सुना और आगामी 27 दिसंबर को दोनो पक्षों को पुनः कमेटी के समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।