अयोध्या। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. एपी भार्गव ने डा अजय चौधरी को जिला अस्पताल का नया अधीक्षक नियुक्त किया है। अभी तक यह जिम्मेदारी डा. विपिन वर्मा सम्भाल रहे थे। वरिष्ठता सूची के आधार पर यह परिवर्तन किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि डा अजय चौधरी को जिला अस्पताल में नियमित अधीक्षक की नियुक्ति होने तक अपने सामान्य कार्यो के साथ अधीक्षक पद का दायित्व निर्वहन करेंगे।