अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि व कनक भवन में रामजन्मोत्सव के आयोजन का लाईव प्रसारण दूरदर्शन व आकाशवाणी के द्वारा किया गया। वहीं स्थानीय स्तर पर सूचना विभाग एवं नगर निगम द्वारा प्रमुख स्थलों पर डेढ़ दर्जन से अधिक स्थानों पर फिक्स एलईडी, अस्थायी एलईडी बोर्ड व एलईडी बैन के माध्यम से जनमानस एवं आने वाले श्रद्वालुओं को पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया। अयोध्या में बड़ी संख्या दूर-दराज से श्रद्वालु एवं भक्तगण भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के कार्यक्रम को देखने के लिए आये हुये है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने श्रद्वालुओं एवं भक्तगणों को हर प्रकार की नागरिक सुविधायें प्रदान कर रही है। कोई भी घटना न हो उसके लिए पुलिस विभाग द्वारा एवं जिला प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था के तहत हर प्रमुख स्थलों एवं चौराहों पर पुलिस एवं मजिस्ट्रेट तैनात कर रखे है।
मेला क्षेत्र में मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी, नगर आयुक्त विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, एस0पी0 नगर मधुबन सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजन्मभूमि पंकज पांडेय, आर0एम0 अर्जुन देव क्षेत्राधिकारीगण, मजिस्ट्रेटगण मेला क्षेत्र में मौजूद रहे।