अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला के साथ पौराणिक श्रवण क्षेत्र धाम को आधुनिक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु संचालित विभिन्न पर्यटन विकास कार्यों के प्रगति का भौतिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के सहायक परियोजना प्रबंधक को कड़ी चेतावनी देते हुए समस्त विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने तथा नियमित कार्य स्थल का सहायक परियोजना प्रबंधक को निरीक्षण करने और गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समयबद्धता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि के संस्था द्वारा कार्यों में अपेक्षित गति नहीं लाई गई तो कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई कर दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम में स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण कराने के लिए खंड विकास अधिकारी कटेहरी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन गेस्ट हाउस में शौचालय का कार्य मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने गेस्ट हाउस में आकर्षक एवं अच्छी गुणवत्ता के टाइल्स/मार्बल, अन्य समस्त निर्माण सामग्रियों को लगाए जाने के तथा भवन में शौचालय का कार्य मानक के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माणकार्य की गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने चौकी इंचार्ज को शवदाह स्थल तक जाने वाले वाहनों को निर्धारित मार्ग से ले जाने तथा उन्हें निर्धारित पार्किंग स्थल पर व्यवस्थित खड़े करना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जी का मंदिर बन जाने के उपरांत अंबेडकरनगर में स्थित पवित्र एवं पौराणिक श्रवण क्षेत्र धाम में आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों की संख्या में बड़ी संख्या में वृद्धि हुई है। और मुख्यमंत्री की मंशानुसार संपूर्ण श्रवण क्षेत्र धाम परिसर का धार्मिक पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकसित कर वहां आने वाले श्रद्धालुओं/पर्यटकों को बेहतर से बेहतर जन सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/जिला पर्यटन अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने श्रवण क्षेत्र धाम के घाट के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण तथा नदी के बेहतर साफ–सफाई एवं अविरल जल प्रवाह एवं अन्य विकास कार्यों के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अकबरपुर अरविंद त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी/ जिला पर्यटन अधिकारी अनुपम सिंह, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।