Wednesday, November 27, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरआगामी 26 दिसंबर से शुरू हो रहे श्रवण क्षेत्र मेले की तैयारियों...

आगामी 26 दिसंबर से शुरू हो रहे श्रवण क्षेत्र मेले की तैयारियों का डी एम ने किया निरीक्षण

Ayodhya Samachar


श्रवण-क्षेत्र महोत्सव न्यास के अध्यक्ष अनुपम पांडेय भी रहे मौजूद


अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अकबरपुर तहसील अंतर्गत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्रवण क्षेत्र में  आगामी 26 दिसंबर से पांच दिवसीय अगहनिया मेले के शुभारंभ के सम्बन्ध में निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तावित होने वाले निर्मित घाट का जायजा लेते हुए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यदाई संस्था का चयन यथा शीघ्र कराते हुए कार्य पूरा कराया जाए। मेले में लगने वाले सर्टिफिकेट हेतु लोक निर्माण विभाग, फायर सहित अन्य विभाग से कार्यवाही पूर्ण कराने हेतु उप जिलाधिकारी अकबरपुर को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी अकबरपुर द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस चौकी बहुत जर्जर अवस्था में है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पांच लाख की धनराशि अवमुक्त करते हुए चौकी का रेनोवेशन कराया जाए।श्रवण क्षेत्र का घाट दो नदियों विसुही तथा मडहा के संगम से तमसा नदी के उद्गम का पौराणिक स्थल है। श्रवण-धाम पर पांच दिवसीय अगहनिया मेला आगामी 26 दिसंबर से  शुरू हो रहे मेले की तैयारियों व व्यवस्थाओं को लेकर श्रवण-क्षेत्र महोत्सव न्यास के अध्यक्ष अनुपम पांडेय के अनुरोध पर जिलाधिकारी श्रवण-धाम पहुंच कर मेले का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने श्रवण धाम स्थित अमृतसरोवर के सुंदरीकरण की प्रगति श्रवण-धाम स्थल की सीढ़ियां बनाए जाने का अवलोकन किया और सख्त निर्देश दिए कि मेले में किसी भी प्रकार की अराजकता पर सख्ती से निपटा जाएगा। सर्वविदित है कि श्री अयोध्या तीर्थ के बाद प्रमुख पौराणिक श्रवण कुमार की तपोस्थली श्रवण धाम है। इस अवसर पर ,उपजिलाधिकारी पवन‌ कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह,श्रवण क्षेत्र महोत्सव न्यास के मीडिया प्रभारी विवेक पांडेय,हरीश सिंह, सदस्य सुनील तिवारी, भाजपा नेता ओमप्रकाश गोस्वामी, श्रवण क्षेत्र मंडल मीडिया प्रभारी अतुल द्विवेदी,प्रसून पांडेय, पवन गोस्वामी सहित प्रधान क्षेत्रवासी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments