अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी लोवर, टी शर्ट में निरीक्षण करने पहुंचे थे। मौके पर जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल के अंदर व बाहर का निरीक्षण तथा मरीज व उनके परिजन से बातचीत किया गया। उस समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राउंड पर थे उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में जो भी बीमार लोग दूर-दराज से आए हैं उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए,साथ ही साथ 42 बेड निर्माणाधीन कोविड वार्ड का निरीक्षण किया गया। निर्माणाधीन कोविड वार्ड का छज्जा किन कारणों से गिर गया इसकी जानकारी ली गई।इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई तय की जाएगी। बिल्डिंग के बगल बन रही नाली की गुणवत्ता भी देखा गया तथा कड़े निर्देश दिए गए कि गुणवत्ता व निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं देखकर संतोष व्यक्त किया गया।मौके पर सभी उपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि डॉक्टर मरीजों से अच्छा व्यवहार करें।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। दूर- दराज से आए हुए लोगों से पूछताछ किया गया तो लोगों द्वारा बताया गया कि पर्ची के लिए एक रुपया लगता है तथा कोई भी दवा बाहर से नहीं लिखी जाती। उन्होंने कहा कि मेडिकल से संबंधित सभी सुविधाएं लोगों को मिलना चाहिए साथ ही सभी को निर्देशित किया गया कि समस्त कार्यालय समय से खुले और अधिकारी /कर्मचारी भी समय से उपस्थित हो,बिना बताए किसी भी समय औचक निरीक्षण किया जा सकता है।