Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याबसंत पंचमी मेले को लेकर डीएम ने तैनात किए मजिस्ट्रेट

बसंत पंचमी मेले को लेकर डीएम ने तैनात किए मजिस्ट्रेट


अयोध्या । बसंत पंचमी मेला को लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मजिस्ट्रेटों की तैनाती किया है। एसएसपी ने भी सम्बंधित क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। सभी अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिये गये हैं। मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मेला क्षेत्र को 05 जोन में बांटा गया है। जिसे विभिन्न सेक्टरों में बांटकर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है।

जोन प्रथम घाट में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट ओपी गुप्ता उपसंचालक चकबंदी तथा जोनल मजिस्ट्रेट अंशुमान सिंह डिप्टी कलेक्टर अयोध्या, द्वितीय जोन नागेश्वरनाथ में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट आरपी सिंह पीडी डीआरडीए, जोनल मजिस्ट्रेट राम प्रसाद त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर, तृतीय जोन हनुमानगढ़ी में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सुरजीत सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट डा0 जगदीश सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, चतुर्थ जोन कनक भवन में सुपर जोन मजिस्ट्रेट उपेन्द्र कुमार पाल जिला विकास अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट आरपी यादव उपनिदेशक पर्यटन तथा पंचम जोन यातायात/भीड़ नियंत्रण जोन में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र त्रिपाठी सीआरओ व जोनल मजिस्ट्रेट राजेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक को तैनात किया गया है।

इसी प्रकार अन्य जोनों में जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। इन जोनों को विभिन्न सेक्टरों में बांटकर तीन दर्जन से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मेला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मेला सहायक श्री कौशल किशोर श्रीवास्तव 9454402642 को मेला नियंत्रण कक्ष में उपस्थित रहकर समस्त कार्यवाहियां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है।

जिलाधिकारी ने बताया कि तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि श्रद्वालुओं की भीड़ आने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से प्रयास कर श्रद्वालुओं को कतारबद्व तरीके से व्यवस्थित करायेंगे। सभी अधिकारी व मजिस्ट्रेट अपने-अपने ड्युटी स्थलों यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी श्रद्वालु को कोई भी असुविधा न हो। सभी मजिस्ट्रेट मूलभूत सुविधायें जैसे शौचालय आदि कहां-कहां स्थित है, स्थल की साफ सफाई की जानकारी रखेंगे और तदनुसार श्रद्धालुओं को भी अवगत कराते रहेंगे। सभी तैनाती के स्थान पर आसपास बैरिकेडिंग आदि आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर व्यवस्था सही करा लेंगे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments