अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील आलापुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलापुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य आलापुर में एक्स-रे रूम, मेडिसिन कक्ष, ओपीडी कक्ष, ओपीडी रजिस्टर, डिलीवरी कक्ष का जायजा लिया गया। मौके पर 36 ओपीडी मरीज का रजिस्ट्रेशन हुआ था तथा 5 मरीज का एक्सरे हुआ था। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाएगी। जिस पर जिलाधिकारी ने एमओआईसी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल साफ सफाई कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा एमओआईसी को परिसर में पड़ी पुरानी एंबुलेंस को हटाने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ परिसर में एकत्र पानी की निकासी हेतु निर्देशित किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य रामनगर में डिलीवरी कक्ष ,लेबर कक्ष, मेडिसिन कक्ष, ओपीडी, लैब कक्ष, स्टोर रूम जायजा लिया गया। मौके पर 77 ओपीडी मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया पाया गया तथा 23 मरीजों की जांच की गई थी। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित गर्भवती महिलाओं से दवा की जानकारी लिया गया कि दवा आप लोग को कहां से मिलती है। गर्भवती महिलाओं ने सकारात्मक उत्तर देते हुए कहा कि हम लोग को दवा नि:शुल्क मिलती है। जिलाधिकारी ने स्टोर रूम को हटाकर किसी दूसरे जगह करने के लिए निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आशा कार्यकर्ती के बारे में जानकारी लिया गया तथा एमओआईसी को निर्देशित किया गया कि आशा बहू को मोटिवेट करते हुए आयुष्मान कार्ड तथा आभा कार्ड अधिक से अधिक बनवाया जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि जो भी गर्भवती महिलाएं तथा मरीज चिकित्सालय में आए उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए तथा उनको नि:शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराया जाए।