Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याविकास कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित

विकास कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट पर मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजित की गई। इस बार मण्डलीय बैठक मण्डल मुख्यालय के बजाय जनपद सुल्तानपुर के रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई। मण्डल के जनपदों के जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों एवं सभी विभागों के मण्डलीय अधिकारियों बैठक में उपस्थित रहे।

उक्त बैठक प्रदूषण मुक्त (प्लास्टिक-फ्री) रही तथा पानी के प्लास्टिक के बोतल की जगह स्टैनलेस स्टील के थर्मस का प्रयोग किया गया। जिलाधिकारी सुल्तानपुर जसजीत कौर द्वारा आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या को ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद मूँज क्राफ्ट का मोमेन्टों व थाई अमरूद का पौधा भेंटकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर अंकुर कौशिक द्वारा सभी जनपद के जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों को थाई अमरूद का पौध भेंटकर स्वागत किया गया।

बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा नहरों की सिल्ट सफाई, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, सेतुओं का निर्माण, सोलर पम्प सिंचाई, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गोवंशों का टीकाकरण, ईयर टैगिंग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, जन आरोग्य योजना, सामुदायिक शौंचालय निर्माण की स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन(नगरीय), खुले में शौंच से मुक्त, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, जल जीवन मिशन, निराश्रित गोंवशों का संरक्षण, कृषि विभाग, अमृत सरोवर, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), सहित आदि विभागों की योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त अयोध्या द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि परिवार नियोजन के तहत पुरूष नसबन्दी के प्रतिशत को और अधिक बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के अन्तर्गत बन रहे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाय। सभी जिलाधिकारियों से कहा कि अधूरे निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करायें, जिससे आम जनमानस को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सके। मण्डलायुक्त द्वारा पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसमे तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायती राज विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य के तहत सामुदायिक शौंचालय का लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत निर्माण कार्य कराये जान पर प्रसन्नता व्यक्त की।

आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या द्वारा शहरों की साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़कों के डिवाइडर पर सजावटी पौधे लगाये जाय तथा शहरों को साफ-सुथरा बनाया जाय। उन्होंने टेशू के फूल का उपयोग किये जाने का भी सुझाव दिया। बैठक के अन्त में आयुक्त अयोध्या मण्डल द्वारा सभी मण्डल स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण कार्यों को संक्षेप में प्रस्तुत करने के लिये निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अयोध्या नितीश कुमार, जिलाधिकारी सुल्तानपुर जसजीत कौर, जिलाधिकारी बाराबंकी अविनाश कुमार, जिलाधिकारी अमेठी राकेश कुमार मिश्र, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या अनिता यादव, मुख्य विकास अधिकारी सुलतानपुर अंकुर कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी सान्या छाबड़ा, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी श्रीमती एकता सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंबेडकर नगर अनुराग जैन सहित अन्य मण्डलीय अधीक्षण अभियन्ता गण, अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या एवं अन्य सहायक निदेशक गण व मण्डल स्तरीय अधिकारी, जिला विकास अधिकारी सुल्तानपुर, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार तथा अन्य मण्डलीय अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments