अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा की दृष्टिगत जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान एक जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाने हेतु रूपरेखा एवं कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी ले जाने हेतु समस्त स्टेट होल्डर विभाग के जनपद स्तरीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लान की कार्य योजना सहित सड़क सुरक्षा संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक में अधिशासी अधिकारी लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड)/ सचिव जिला सड़क सुरक्षा समिति ने विगत बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को 10 जनवरी से पूर्व राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की कार्य योजना तैयार कर लेने तथा 31 जनवरी तक उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य योजना में दुर्घटना के मुख्य कार्य को अवश्य सम्मिलित किया जाए। बैठक में नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण को हटाये जाने तथा नगरीय क्षेत्र में रोड साइड लगी दुकानों को हटाकर वेंडिंग जोन बनाए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी परिवर्तन की कार्रवाई करने तथा नियमानुसार ही ई रिक्शा का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ओवरलोडिंग एवं अवैध संचालन पर रोक उद्गम स्थल से ही सुनिश्चित की जाए तथा रॉन्ग साइड ड्राइविंग, मॉडिफाइड लाइसेंस, ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाना एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के प्रयोग के विरुद्ध प्रभावी परावर्तन की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कैलेंडर वर्ष 2025 के लिए सड़क दुर्घटना में मृत्यु को की संख्या को गत वर्ष की तुलना में 50% की कमी किए जाने के निर्धारित लक्ष्य की दृष्टिगत जनपद स्तरीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करते हुए 50% के कमी के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अवशेष ब्लैक स्पॉटों को तत्काल चिन्हित कर उसमें प्रभावी सुधार लाने के निर्देश दिए। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में ही चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए एंबुलेंस रिस्पांस टाइम काम किया जाए। जिलाधिकारी ने राज्य मार्गों पर अवैध मीडियम कट को तत्काल बंद कराए जाने हेतु पी डब्लू डी (एन एच)को निर्देशित किया साथ ही सभी प्रकार के मार्गों पर इंडियन रोड कांग्रेस के मांगों के अनुसार जहां साइन बोर्ड नहीं लगे हैं वहां तत्काल साइन बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया कि बस चालकों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति प्रशिक्षित किया जाए, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। प्रथम बार चालान के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के निलंबन, दूसरी बार चालान होने पर डी एल के निरस्तीकरण, तीसरी बार चालान होने पर बीमा की प्रीमियम धनराशि में वृद्धि तथा चौथी बार चालान होने पर पंजीकरण निरस्तीकरण की कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजकुमार, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।