अंबेडकर नगर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा पुनरीक्षण हेतु शनिवार को तृतीय विशेष अभियान दिवस को जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कटेहरी के अंतर्गत मतदेय स्थलों मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल रोहन पारा भीटी,तथा प्राथमिक विद्यालय पाण्डेय पकौली भीटी का भ्रमण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा बीएलओ से फॉर्म 6, 7 ,8 के बारे में पूछताछ किया गया तथा आज कितने आवेदन आए उसके बारे में जानकारी ली गई। सभी बीएलओ के पास फॉर्म 6, 7 तथा 8 उपलब्ध पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा गरुड़ा एप के बारे में भी जानकारी लिया गया साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय रोहनपारा तथा प्राथमिक विद्यालय पाण्डेय पकौली भीटी का निरीक्षण भी किया गया।
प्राथमिक विद्यालय रोहन पारा में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल सफाई कर्मी लगाकर इसे साफ कराया जाए। स्कूल में निपुण लक्ष्य का बोर्ड नहीं लगा था जिसे तत्काल लगाने के निर्देश दिए गए,इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा शिक्षण कक्षाओं का जायजा लिया गया और जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर तथा बच्चो का पठन-पाठन के संबंध में पूछताछ की गई स्थिति ठीक पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से अंग्रेजी और मैथ का कॉपी देखा जिसमें अध्यापक द्वारा दिनांक अपडेट नहीं पाया गया।
जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन बच्चों की कॉपी पर दिनांक अपडेट कराया जाए। स्कूल के बच्चों से जिलाधिकारी ने ब्लैक बोर्ड पर सवाल देकर हल कराया। साथ-साथ बच्चों से नए वित्तीय वर्ष का किताब के बारे में पूछताछ किया गया। कुछ बच्चों को पुरानी किताबें, कुछ को नई किताबें मिली थी।
जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चों को नई किताब जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। प्राथमिक विद्यालय पाण्डेय पकौली भीटी में बच्चों को उपलब्ध कराया गया गणित किट के बारे में भी पूछताछ किया गया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी भीटी सुनील कुमार तथा नायब तहसीलदार मौके पर उपस्थित रहे।