अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश द्वारा तहसील अकबरपुर के अंतर्गत पुरानी तहसील गायत्री मंदिर के पास तमसा नदी, पंडा टोला शहजादपुर तथा थाना/ कोतवाली अकबरपुर का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पुरानी तहसील गायत्री मंदिर के पास तमसा नदी की साफ सफाई का जायजा लिया गया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर को निर्देशित किया कि नदी के किनारे समुचित साफ-सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। पंडा टोला शहजादपुर में भी साफ सफाई अभियान का जायजा लिया गया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर को निर्देशित किया कि प्रत्येक दिन सफाई कर्मी से साफ सफाई अवश्य कराया जाए। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा थाना/ कोतवाली अकबरपुर के निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की साफ-सफाई, शिकायतों के निस्तारण तथा अन्य जानकारियों के बारे में प्रभारी निरीक्षक से पूछ ताछ किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि बिना मतलब के कोतवाली परिसर में पड़ी गाड़ियों को हटाकर साफ सफाई सुनिश्चित की जाए।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, तहसीलदार अकबरपुर जयप्रकाश यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे अकबरपुर मौके पर उपस्थित रहे।