◆ सोमवार से शुरु होगी होम वोटिंग
अंबेडकरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारी प्रथम द्वितीय तृतीय का द्वितीय प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। रविवार को दो पालियों में प्रशिक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय अच्छे से प्रशिक्षण ले, जिससे मतदान के समय कोई दिक्कत न हो। ट्रेनर द्वारा मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।दो पालियों में हुए प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को ईवीएम सील करने, वीवी पैट से पर्ची निकालने, सभी परपत्रो को ठीक से भरने, मॉक पोल करवाने, हर 2 घंटे पर रिपोर्टिंग करने, वीवी पैट, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट को आपस में जोड़ने सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी कहा गया कि सभी अधिकारी गंभीरता से प्रशिक्षण ले, यदि उनके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो वह निःसंकोच होकर मास्टर ट्रेनों से पूछे।अवगत कराना है कि आज अंतिम दिन कार्मिकों को दो पाली में प्रशिक्षण सम्पन्न कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं तथा 40% से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को कल से होम वोटिंग हेतु लगे कार्मिकों को ब्रीफिंग किया गया। उन्होंने संबंधित कार्मिकों को निर्देश देते हुए कहा कि वह वोटिंग में जिस भी कार्मिक की ड्यूटी लगाई गई है वह अपनी ड्यूटी निर्वाचन आयोग दिए गए निर्देशों का अनुपालन करते हुए वृद्ध मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग कराए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस के दौरान परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, डीसी मनरेगा, डीसीएनआरएलएम तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।