जलालपुर अंबेडकरनगर। जिला अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के संग तहसील परिसर पहुंच नामांकन व्यवस्था का निरीक्षण किया। वही प्रथम दिन धीमी गति के साथ नामांकन पत्रो की बिक्री शुरू हुई। नगरपालिका चुनाव में नामांकन प्रक्रिया तहसील भवन में सोमवार 11बजे से शुरू की गई।सोमवार को दोपहर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, सीडीओ अनुराज जैन तहसील भवन पहुंचे।ततपश्चात तहसीलदार न्यायिक कक्ष, उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायिक कक्ष समेत अन्य नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने बताया कि सभी कक्षों में आरओ समेत अन्य कर्मी ड्यूटी पर तैनात है। निर्वाचन अधिकारी ने हिदायत दिया कि बगैर मास्क और आरटीपीसी जांच के कोई प्रत्याशी नामांकन कक्ष तक नहीं जाना चाहिए। व्यवस्था में कही कोई कमी नहीं होनी चाहिए।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी/उप निर्वाचन अधिकारी हरिशंकर लाल, सीओ देवेन्द्र कुमार, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव आदि मौजूद रहे। कोतवाल संत कुमार सिंह,जैतपुर थानाध्यक्ष गुड्डू जोशी मालीपुर थानाध्यक्ष प्रेम चंद समेत तमाम पुरुष व महिला सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।