अयोध्या । फतेहगंज में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन सेतु के सर्विस रोड के किनारे बनी नाली पर ढक्कन लगाने, सर्विस रोड को दशहरा त्यौहार के दृष्टिगत यथाशीघ्र पूर्ण कराने, आरई वॉल के कार्यों में हॉनिकाम्बिंग को रिपेयर करने तथा निर्माण कार्य की प्रगति को बढ़ाते हुए ससमय पूर्ण कराने हेतु निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिन-जिन स्थानों पर जलभराव एवं पानी निकासी की व्यवस्था नही है वहां पर शीघ्र कार्यवाही करते हुये जल निकासी का प्रबन्ध करते हुये दूषित स्थानों पर एन्टी लार्वा का छिड़काव कराने के निर्देश दिये।
श्रीराम नेत्र चिकित्सालय के पास खराब सड़क व बन रहे नाले के निर्माण की धीमी गति पर रोष व्यक्त करते हुये यथाशीघ्र ठीक करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने इसके साथ ही कारसेवकपुरम के पास चल रहे निर्माण कार्य, रामघाट चैराहे के पास नाले का निर्माण, काशीराम कालोनी के पास खुदाई व निर्माण के कार्य, दशरथ कुण्ड के पास चल रहे निर्माण कार्य को देखा तथा हलकारा का पुरवा के पास बन रहे ओवरब्रिज निर्माण का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। जियनपुर के पास पानी की टंकी व सड़क निर्माण को देखा और जहां पर कमियां पायी गयी उसको यथाशीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर विकास धर दूबे, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।