अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित किए गए हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में टॉप टेन की सूची में सम्मिलित परीक्षा वर्ष 2023 के जनपद के मेघावी परीक्षार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अवगत कराना है कि हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षा परिणाम बीते 25 अप्रैल को घोषित हुआ था। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के द्वारा घोषित किये गये परीक्षा परिणाम मे जिले के हाई स्कूल के आठ परीक्षार्थी सक्षम तिवारी, श्रेया मिश्रा, रिया पटेल, सुमित यादव, श्रेया वर्मा, आदर्श मौर्य, अशोक गुप्ता, उत्कर्ष दुबे तथा इंटरमीडिएट से छः परीक्षार्थी अंशिका वर्मा, शैली नंदा ,अंकित पटेल, हरिओम पांडे, शशीकांत, अश्वनी यादव को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा पत्र, स्मृति चिन्ह व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।जिलाधिकारी ने टॉपर परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावकों, अध्यापक तथा प्रधानाध्यापक को बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने जनपद का नाम प्रदेश में रोशन किया है। इस दौरान मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक ,जिला सूचना अधिकारी, प्रधानाचार्य, अध्यापक गण, परीक्षार्थी तथा उनके अभिभावक मौके पर उपस्थित रहे।