अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में रमजान माह के अंतिम शुक्रवार एवं ईद-उल-फितर के अवसर पर शांति, सुरक्षा एवं अन्य विभागीय व्यवस्था के सम्बंध में मुस्लिम सम्प्रदाय के धार्मिक एवं प्रबुद्व नागरिकों, पुलिस व कार्यदायी विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चन्द्र दर्शन के अनुसार ईद-उल-फितर का त्यौहार 11 अप्रैल को मनाया जाना सम्भावित है। नगर मजिस्ट्रेट तथा रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या अपने-अपने क्षेत्र एवं समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों व अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण अयोध्या नगर क्षेत्र में तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में अपने काउन्टर पार्ट अपर पुलिस अधीक्षक से समन्वय बनाकर आवश्यक शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें ।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या को पर्व के दौरान जनपद के सभी अस्पतालों, पीएचसी व सीएचसी में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था के साथ एम्बुलेंस आदि की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। रमजान माह में अन्तिम शुक्रवार एवं ईद-उल-फितर पर्व के अवसर पर विशेष रूप ध्यान देकर चिकित्सा व्यवस्था की जाय।
उन्होंने पर्व से सम्बन्धित आवश्यक स्थलों व मार्गो पर चूना छिड़काव साफ-सफाई, प्रकाश, शुद्ध पेयजल, विभागीय सड़कों की मरम्मत, जलापूर्ति आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के सम्बंधित अधिकारियों को दिये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत के ढीले तारों एवं जर्जर खम्भों को समय से ठीक कराने, मोबाइल ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था के साथ-साथ निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति कराये जाने के निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर ने आगामी पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं से सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर एसडीएम बीकापुर ध्रुव खड़िया, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, सीएमओ डॉ संजय जैन सहित अन्य अधिकारीगण, पुलिस अधिकारी, व प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित रहे।