Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरनिर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने...

निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

Ayodhya Samachar


अंबेडकर नगर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में तहसील आलापुर सभागार में निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण में प्राप्त फॉर्म 6, 7,8 की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि 32 बूथ ऐसे हैं जिसमें एक भी फॉर्म नहीं मिले तथा 24 बूथ ऐसे पाए गए जिसमें से केवल एक फॉर्म प्राप्त हुआ। जिस पर नाराज जिलाधिकारी द्वारा ऐसे बीएलओ, सुपरवाइजर तथा सेक्टर ऑफिसर को चेतावनी देते हुए कड़े निर्देश दिए गए की कार्य में प्रगति लाया जाए अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बीएलओ डोर टू डोर जाकर छूटे  हुए वोटरों से फॉर्म 6, 7, 8 भराया जाय। सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया कि बीएलओ से बात करके प्रतिदिन फार्म मांगे। जो भी फॉर्म प्राप्त होते हैं उसको दो से तीन दिन के अंदर फीड कराया जाए। साथ ही साथ सभी सुपरवाइजरों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने बीएलओ के साथ बैठक कर अधिक से अधिक फॉर्म 6,7,8 एकत्र करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार ,खंड विकास अधिकारी तथा सीडीपीओ को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन बीएलओ ,सुपरवाइजर की मॉनिटरिंग कर अधिक से अधिक फॉर्म 6, 7, 8 भरवारा जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी आलापुर, तहसीलदार आलापुर, नायब तहसीलदार आलापुर ,खंड विकास अधिकारी रामनगर, खंड विकास अधिकारी जहांगीरगंज, खंड शिक्षा अधिकारी सुपरवाइजर तथा बीएलओ मौके पर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments