Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजिलाधिकारी ने बड़े लेख पत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण,पकड़ी स्टांप चोरी

जिलाधिकारी ने बड़े लेख पत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण,पकड़ी स्टांप चोरी

अंबेडकर नगर। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनपद के विभिन्न उप निबंधक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले बड़े बैनामो का स्थलीय निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण में ग्राम कसेरूवा और ग्राम सैदपुर भीतरी के स्थल निरीक्षण के दो मामलों में लगभग सात लाख रुपए की स्टांप चोरी पकड़ी। अविनाश सिंह जब से जिलाधिकारी का पदभार संभाले है स्टांप चोरी रोकने के लिए काफी प्रयास करते हैं । करापवंचन में जिलाधिकारी की जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसके उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कार्यालय उप निबंधक अकबरपुर का निरीक्षण किया और कार्यालय भवन की जर्जर दशा पर चिंता व्यक्त की ,और सहायक महानिरीक्षक निबंधन को निर्देश दिया कि जिला पंचायत के समीप 2530 वर्ग मीटर आवंटित भूमि में कार्यालय उप निबंधक भवन बनाए जाने हेतु गंभीर प्रयास किए जाएं, उनके स्तर से जो भी वैधानिक कार्यवाही होनी है वह करेंगे। निबंधन कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त करने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कार्यालय उप निबंधक अकबरपुर के उपस्थित नागरिकों , दस्तावेज लेखको तथा अधिवक्ता गणों से 22 जुलाई से होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने तथा कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने लगभग 10 नागरिकों को वृक्ष प्रदान कर उनको वृक्ष लगाने तथा उसका रखरखाव करने का वचन लिया। इस अवसर पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन अविनाश पांडेय, उपनिबंधक अकबरपुर  रमेश चंद व काफी संख्या में नागरिक, अधिवक्ता गण एवं दस्तावेज लेखक गण उपस्थित रहे।   इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा तमसा नदी की साफ-सफाई का भी जायजा लिया गया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर को निर्देशित किया कि तमसा नदी में जलकुंभी एवं कूड़ा करकट को जल्द से जल्द साफ कराया जाए। जिससे नदी हमेशा साफ सुथरा दिखे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments