अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा तहसील आलापुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आई०जी०आर०एस० मुख्यमंत्री संदर्भ / मुख्यमंत्री हेल्पलाइन / जिलाधिकारी संदर्भ का निरीक्षण किया गया। आई जी आर एस संदर्भ का संतोषजनक निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। उन्होंने 107/16 की कार्यवाही ,विशेष क्लोज तथा गुणवत्ता परीक्षण ग्रेडिंग व फीड बैक प्राप्त होने को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अभिलेख तहसील टाण्डा से मगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ साफ-सफाई व अग्निशमन यंत्र को अद्यतन करने हेतु निर्देश दिया गया। संग्रह अभिलेखागार में साफ-सफाई व अग्निशमन यंत्र को अद्यतन करने हेतु निर्देश दिया गया। नजारत अभिलेखागार में टूटे फर्नीचर की निलामी, अभिलेखों की बाइडिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया। नकल खतौनी रजिस्टर परीक्षण गुणवत्ता ठीक पायी गयी। नजारत कार्यालय में साफ-सफाई तथा अभिलेखो के रख रखाव के निर्देश दिए गए।रामकुमार श्रीवास्तव की निर्धारित स्थान पर पत्रावली न रखने तथा पेशकार अविनाश वर्मा को पत्रावली में तिथि न सही रखने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि तहसील में साफ-सफाई व रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी आलापुर बाबूराम तथा तहसीलदार आलापुर सुनील कुमार मौके पर उपस्थित रहे।