अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा तहसील अकबरपुर तथा तहसील टांडा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील अकबरपुर में संग्रह अनुभाग, भूलेख अनुभाग, नजारत अनुभाग, उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय, राजस्व लिपिक पटल, वासिल वाकी नवीस पटल, खाद्य एवं रसद विभाग, अन्य पटल तथा साफ सफाई का जायजा लिया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी कोर्ट तथा तहसीलदार कोर्ट का भी जायजा लिया गया मौके पर कोर्ट चलता हुआ पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोर्ट नियमित रूप से चलना चाहिए। लम्बित मुकदमों का निस्तारण ससमय किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा वादो का डिस्पोजल उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार द्वारा किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तहसील की नियमित साफ सफाई, तहसील में आमजन को बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था तथा शिकायतो के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं समय का विशेष ध्यान दिया जाए।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा तहसील टांडा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संग्रह अनुभाग, भूलेख अनुभाग, नजारत अनुभाग, उप जिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय, वासिल वाकी नवीस पटल, अन्य पटल तथा साफ सफाई का जायजा लिया गया। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी कोर्ट तथा तहसीलदार कोर्ट का भी जायजा लिया गया मौके पर कोर्ट चलता हुआ पाया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कोर्ट नियमित रूप से चलना चाहिए। लम्बित मुकदमों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण एवं ससमय किया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा वादो का डिस्पोजल उप जिलाधिकारी तथा तहसीलदार द्वारा किया जाए।