Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याविश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने किया पौधरोपण

अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बनवीरपुर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले एनजीओ, विभिन्न नर्सरियों के कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को फलदार वृक्ष प्रदान कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामवासियों, विद्यालय के बच्चों, एनजीओ आदि लोगों को पर्यावरण संरक्षरण की शपथ भी दिलायी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि जो पौधारोपण किया जाय उसे संरक्षित रखते हुये पेड़ बनने तक संरक्षित रखें। पौधरोपण का उद्देश्य लगाना ही नी उसे पौध से पेड़ बनने तक देखभाल करना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चें संदेश के सबसे अच्छे वाहक है, उन्हें पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें और उन्हें अपने परिवार, गांव व समाज के लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बिना पेड़ पौधों के जीवन संभव नही, जितने पेड़ पौधे रहे उतना ही पर्यावरण अच्छा होगा। तालाब, पोखरों, नदियों को अवैध अतिक्रमण न हों उसे स्वच्छ, सुन्दर एवं जीवन्त बनाये रखना होगा, इनके परिस्थितिकी तंत्र को बनाये रखना होगा। इस हेतु लोगों स्वयं को जागरूक होना एवं करना होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को प्रकृति से जोड़कर उनके शैक्षिक स्तर के अनुरूप रूचिकर एवं खेल खेल में शिक्षा प्रदान करें, जिससे बच्चों में तार्किक क्षमता का विकास हों। उन्होंने कहा कि किसी भी समाज, राष्ट्र के विकास में सबसे महत्वपूर्ण चीज उस समाज, राष्ट्र में ज्ञान तंत्र का विकास होना है। अतः बच्चों को बेहतर एवं गुणवत्तापूर्ण तथा रचनात्मक शिक्षा प्रदान करें। यह सुनिश्चित करें कि कोई बच्ची बीच में स्कूल न छोड़े/ड्रापआउट न हों। यह सुनिश्चित करें कि शत प्रतिशत बच्चें नियमित विद्यालय आयें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, एन0जी0ओ0, जिला गंगा समिति आदि बच्चें उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments