Friday, March 21, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरजिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित दो...

जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण, अनुपस्थित दो कर्मचारियों का वेतन काटने का दिया निर्देश


अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यालय की साफ-सफाई, पत्रावलियों के रख–रखाव एवं उपस्थिति पंजिका आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय एवं परिसर की साफ-सफाई  की स्थिति खराब पाई जाने पर जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि कार्यालय की नियमित साफ सफाई कराएं अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान कार्यालय में अभिलेख एवं पत्रावलियो का रखरखाव बेतरतीब ढंग से पाए जाने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा समस्त पत्रावलियों को व्यवस्थित रूप से रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में दो कर्मचारी मोहम्मद अशरफ वरिष्ठ सहायक/ उर्दू अनुवादक तथा राकेश कुमार मछुआ अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि समस्त कार्मिक प्रतिदिन कार्यालय में समय से उपस्थित रहे।कार्यालय के मूवमेंट रजिस्टर के अवलोकन में पाया गया कि विगत तीन चार माह से कोई भी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण नहीं किया। जबकि पूछने का मौखिक रूप से बताया गया कि पिछले तीन-चार दिन पहले अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण के लिए जाए तो मूवमेंट रजिस्टर में उसका विवरण अवश्य अंकित करें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड का प्रारूप वरिष्ठ निरीक्षक मत्स्य से मांगा गया। परन्तु काफी देर तक इंतजार करने पर प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने शाम को बैठक करने हेतु निर्देशित किया गया।

       इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय अधीक्षण अभियंता विद्युत का भी औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तथा कार्यालय के बाहर काफी गंदगी दिखाई दी। जिस पर नाराज जिलाधिकारी द्वारा तत्काल साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया। विद्युत कार्यालय के सामने बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों तथा लगी दुकानो को हटवाने के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर तथा एस एच ओ अकबरपुर को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो भी कर्मचारी बिल काउंटर पर बैठे वह आईडी कार्ड अवश्य लगाए। दूर दराज से आए हुए विद्युत उपभोक्ता के साथ अच्छा व्यवहार करें। उनकी समस्याओं को अच्छे से सुने और तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। साथ ही साथ अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर के निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारियों का आईडी कार्ड अवश्य जारी किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वर्तमान एवं विगत वित्तीय वर्ष में राजस्व वसूली की जानकारी भी ली गई। इस दौरान मौके पर अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर उपस्थित रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments