अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान एम ओ वाई सी द्वारा बताया गया की 56 ए एन एम कार्यरत हैं, जिसमें से 16 टीकाकरण के लिए फील्ड में गई है और 40 के बारे में एमओआईसी द्वारा संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। एम ओ वाई सी द्वारा बताया गया कि 39 सीएचओ कार्यरत हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड के बारे जानकारी लिया गया, किन्तु लक्ष्य के सापेक्ष नहीं पाया गया।ओपीडी प्रतिदिन लगभग 200 मरीज देखी जाती है।साफ सफाई की स्थिति खराब पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा एमओआईसी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सीएचसी की नियमित साफ सफाई कराई जाय।अन्यथा की दशा में कठोर कार्रवाई तय की जाएगी।