अंबेडकर नगर । सोमवार को दिव्यांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय कार्यशाला मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में विकास भक्त सभागार के आयोजित की गयी। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण एक दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद देते हुए दिव्यांग बच्चो के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उन्हें दी जाने वाली समस्त सुविधाओं के बोरे में बताया। दिव्यांग बच्चो को दी जाने वाली, शिक्षा के विषय में विस्तृत चर्चा किया गया, और ऐसे बच्चों को शिक्षा को अधिगम आधारित करने हेतु समस्त शिक्षको को निर्देशित किया गया तथा उन्हें समर्थ्य ऐप को डाउनलोड करने एवं इसके माध्यम से दिव्यांग बच्चो के डाटा को फीड करने, आकलन करने एवम अधिगम सम्प्रति पर बल दिया गया। कार्यशाला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु जनपद में,बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित सभी गतिविधियों के बारे में बताया गया। उस कार्यशाला में बी ई ओ, एस आर जी, ए आर पी एवम इन्टीनेन्ट टीचर्स उपस्थित रहे।