Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरमिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद स्तरीय जागरूकता रैली एवं कृषक गोष्ठी का...

मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद स्तरीय जागरूकता रैली एवं कृषक गोष्ठी का हुआ आयोजन

अंबेडकर नगर। कृषि विभाग द्वारा सोमवार को उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय प्रदर्शन (जागरूकता रैली) एवं कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषि विभाग द्वारा श्री अन्न की महत्ता के विषय में जनपद के कृषकों को जागरूक किया गया एवं जनपद स्तरीय जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट से होकर तिरंगा चौराहा, शहजादपुर तक निकाली गयी। जागरूकता रैली को राज्य मंत्री, ग्राम विकास, उ०प्र०, श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम) द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद, डॉ० हरिओम पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा उर्फ साधु वर्मा, जिलाध्यक्ष भा०ज०पा० त्रयम्बक त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष भ०ज०पा० डॉ० मिथिलेश त्रिपाठी, जिलाधिकारी , अपर जिलाधिकारी , उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, टाण्डा, कृषि विज्ञान केन्द्र, पाँती के समन्वयक डॉ रामजीत, कृषि विभाग के क्षेत्रस्य कर्मचारी व जनपद के कृषक उपस्थित रहे। जागरूकता रैली के उपरान्त कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा जनपद के कृषकों को श्री अन्न के उत्पादन तकनीक, श्री अन्न की उपयोगिता एवं उसके लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। उपस्थित कृषकों को उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि. श्री अन्न के उपयोग से विभिन्न प्रकार के कार्बोहाइड्रेट, विटामिन्स प्राप्त होते हैं तथा शुगर जैसी बीमारी से निजात प्राप्त होता है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments