◆ मतगणना की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश
अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने राजकीय इंटर कालेज में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंनेमतगणना कार्मिकों, विभिन्न प्रत्याशियों व उनके एजेण्टों तथा मीडिया कर्मियों के लिए वाहन पार्किंग का स्थान निर्धारित करने व उनके मतगणना स्थल तक आने हेतु प्रवेश द्वार निर्धारित करने के लिए एसपी सिटी को निर्देशित किया। उन्होंने मतगणना कार्मिकों एवं एजेण्टों के मोबाइल को रखने हेतु भी व्यवस्था करने के निर्देश दिये। गर्मी के दृष्टिगत छाये, पेयजल, शौचालय, सफाई हेतु नगर निगम के अधिकारियां को र्निदेशित कियया। सुरक्षा के लिए पर्याप्त बैरीकेटिंग करने के भी निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा जांच हेतु प्रत्येक इंट्री प्वाइंट पर डीएफएमडी क्रियाशील रखने तथा पुलिस कर्मी तैनात करने के निर्देश दिये। मतगणना स्थल पर कम्यूनिकेशन कक्ष, मीडिया सेण्टर एवं जनसामान्य कम्यूनिकेशन दीर्घा मीडिया सेण्टर में मीडिया कर्मियों के लिए बैठने, टेलीविजन व अन्य व्यवस्थाओं को भी करने के निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना स्थल पर मतगणना की समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये। मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व, मतगणना के दौरान व मतगणना समाप्त होने के उपरांत चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन कराते हुये मतगणना के समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल सम्पन्न कराने सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर विभिन्न राजनैतिक दलों के एजेण्टों से भी वार्ता की।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खाडिया, एडीएम प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-4 सहित समस्त सहायक रिर्टनिंग आफिसर एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।