अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उपचुनाव के प्रभारी अधिकारियों के साथ सम्बंधित बैठक करते हुये कहा कि उप निर्वाचन में सभी अधिकारियों की ड्युटी निर्धारित कर दी गयी है। उसके अनुसार सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यो को सम्पादित करते हुये उप निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों का पूर्व में भ्रमण करते हुये सभी मूलभूत सुविधाएं मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदेय स्थलों पर विद्युत कनेक्शन, पेयजल की व्यवस्था, शौचालयों की साफ सफाई व सक्रियता आदि को समय पर चेक कराते हुये जहां खराब है उनको ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने रिर्टनिंग आफिसर/उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रतन सिंह को निर्देश दिये कि वह भी अपनी टीम लगाकर सभी मतदेय स्थलों, उनके सम्पर्क मार्गो व अन्य व्यवस्थाओं को निरीक्षण करा लें और जहां कमियां है उनको सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर व्यवस्थित कराना सुनिश्चित करें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों से बिन्दुवार अवगत कराया गया।