अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने जनपद के विभिन्न स्थानों के लिए साप्ताहिक बंदी दिवसों की घोषणा किया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या नगर निगम की समस्त दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान (आटो मोबाइल डीलर्स, प्रेस, बीज एवं वीडियो कैसेट एवं पूर्व नगर पालिका अयोध्या क्षेत्र की दुकानों को छोड़कर) की साप्ताहिक बंदी बृहस्पतिवार, अयोध्या (पूर्व नगर पालिका अयोध्या क्षेत्र) बुधवार, बीकापुर शनिवार, भदरसा मंगलवार, गोसाईगंज शुक्रवार, रूदौली मंगलवार, दर्शननगर शुक्रवार, मयाबाजार बुधवार, पूराबाजार मंगलवार, चौरेबाजार बुधवार, सोहावल शनिवार, मसौधा सोमवार, ड्योढ़ी बाजार बुधवार, मिल्कीपुर बुधवार, कुमारगंज सोमवार, हैदरगंज बाजार (ब्लाक तारून) शनिवार, हरिग्टनगंज बाजार बुधवार व मवई चैराहा रूदौली रविवार को साप्ताहिक बंदी दिवस घोषित किया है।