आलापुर अम्बेडकर नगर। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर स्थित प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर इन दिनों क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। वंदन योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से हो रहे इस कार्य में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल और मानकों की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं, जिससे स्थानीय जनता में रोष व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि मंदिर के साथ-साथ वहां एक धर्मशाला का भी निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें ठेकेदार द्वारा पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोग इसे ठेकेदार की मनमानी और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी तथा अध्यक्ष की उदासीनता का परिणाम बता रहे हैं।
इसी तरह ब्रह्म बाबा के स्थान से बछुआपार मार्ग के किनारे नाली निर्माण में भी घटिया सामग्री का खुलकर प्रयोग किया गया है। नतीजतन, नाली के ऊपर रखी गई पटियां जगह-जगह टूटने लगी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, अगर निर्माण की यह स्थिति बनी रही तो जल्द ही नाली भी खराब हो जाएगी और सार्वजनिक धन का दुरुपयोग होगा।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस तरह के निर्माण कार्यों पर नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि सार्वजनिक हितों की रक्षा हो सके और गुणवत्ता युक्त निर्माण सुनिश्चित किया जा सके।
फिलहाल, जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी और लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और जनता अपेक्षा कर रही है कि इस मामले में जल्द संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की जाएगी।