अयोध्या। लोक सभा चुनाव में मतदान होने के बाद दूसरे दिन राजनैतिक दलों के कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। पार्टी कार्यालयों में इधर-उधर बैठ कर कार्यकर्ता विधानसभा वार चुनाव का विलेषण करते नजर आए।
दिन में भाजपा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। कुछ कार्यकर्ता चुनाव पर मंथन करते नजर आए। देर शाम सांसद व प्रत्याशी लल्लू सिंह लोक सभा चुनाव कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होनें पार्टी पदाधिकारियों के साथ आने की योजनाओं की चर्चा की।
लोकसभा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि जनता ने विकास और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर चुनाव में वोट दिया गया। नकारात्मकता फैलाने वालों को चार जून को जवाब मिलेगा। चार जून को देश भगवामय होगा।
सपा महानगर कार्यालय व कांग्रेस कार्यालय पर भी कार्यकर्ता चुनाव पर चर्चा कर रहे थे। कांग्रेस कार्यालय में जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने महंगाई बेरोजगारी व किसानों की समस्या को मुद्दे को ध्यान में रखते हुए मतदान किया है।
समाजवादी पार्टी के महानगर महासचिव हमीद मिशन जफर ने बताया कि इस बार फैजाबाद लोकसभा की जनता ने बदलाव के प्रति मतदान किया है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा।