आलापुर अंबेडकर नगर । विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत परिषदीय विद्यालय में मध्यान्ह भोजन योजना के तहत छात्रों को उपलब्ध कराए जाने वाला राशन प्रधानाध्यापक द्वारा कालाबाजारी किए जाने की चर्चाएं हो रही हैं। चर्चा है कि बच्चों के मध्यान्ह भोजन का राशन प्रधानाध्यापक विद्यालय से राशन कालाबाजारी के लिए भेज देते जिसको अंजाम देने हर महीने उनका बेटा विद्यालय पहुंच जाता है। जिसका एक वीडीओ वायरल हो रही है।। वायरल वीडियो कंपोजिट विद्यालय रायपुर बेलवाडाड़ी का बताया जा रहा है। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी यादव एवं उनके पति सुभाष यादव ने बताया कि यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा है मेरे द्वारा बच्चों के राशन की कालाबाजारी रोकने का प्रयास किया गया लेकिन प्रधानाध्यापक अपनी मनमानी से बाज नही आ रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि का आरोप है कि एमडीएम का जो राशन विद्यालय में आता है उसे प्रधानाध्यापक द्वारा अपने पुत्र के सहयोग से ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर या तो उसे घर उठा ले जाते हैं या फिर कहीं बेच देते हैं। ग्राम प्रधान ने एमडीएम के राशन की कालाबाजारी करने वाले प्रधानाध्यापक के विरुद्ध संबंधित अधिकारियों से जांचोंपरांत कार्यवाही किए जाने की मांग की है।