अयोध्या। आगामी चैत्र रामनवमी मेले की तैयारियों एवं आने वाले श्रद्वालुओं को श्रीराम जन्मोत्सव के सुगम दर्शन हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल द्वारा आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चम्पत राय, ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र व गोपाल के साथ बैठक की।
चैत्र रामनवमी मेले के दौरान धूप एवं गर्मी को देखते हुये मंदिर परिसर सहित सम्पूर्ण दर्शन मार्ग व अन्य प्रमुख स्थलों पर श्रद्वालुओं को गर्मी से बचाने हेतु व्यापक व्यवस्था किये जाने के सम्बंध में चर्चा की गयी। भीड़ नियंत्रण हेतु वरिष्ठ अधिकारियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा श्रद्वालुओं को रोकने हेतु होल्डिंग एरिया बनाकर वहां पर गर्मी से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध करते हुये भीड़ नियंत्रण पर भी चर्चा की गयी। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि मंदिर परिसर व दर्शन मार्ग पर गर्मी से बचाव हेतु छाजन व दरी की व्यवस्था की गयी है इसके साथ ही यथावश्यक कूलर भी लगाये जायेंगे।
श्रीराम जन्मोत्सव के लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी दूरदर्शन के माध्यम से की गयी है। मंदिर परिसर में ट्रस्ट द्वारा लगायी गयी स्क्रीन व परिसर के बाहर सूचना विभाग द्वारा लगाये गये फिक्स एलईडी, डिस्प्ले बोर्ड व एलईडी वैन के माध्यम से अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर की जायेगी।
अधिकारियों व ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर के विभिन्न स्थलों अंगद टीला व दर्शन मार्ग, निकास मार्ग सहित श्री हनुमान गढ़ी परिसर व अन्य का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के अवसर पर सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था हेतु तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था इन्द्रकांत द्विवेदी, मंदिर मजिस्ट्रेट राजकुमार पांडेय, एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दूबे, एसपी नगर मधुबन कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ला, अशोक कुमार, सीआरपीएफ व एसएसएफ सहित अन्य सम्बंधी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।