अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में वन प्रभाग की जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान आगामी महावृक्षारोपण अभियान के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा किया गया और सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला पर्यावरणीय समिति / जिला गंगा संरक्षण समितिं, गंगा एवं सहायक नदियों में प्रवाहित किये जा रहे सीवेज के प्रवाह को शून्य करने हेतु निर्धारित समय में एक्शन प्लान तैयार करने हेतु आवश्यक सूचना /सुझाव अधिकरण द्वारा निर्धारित प्रारूप पर समस्त सूचनाओं को समस्त संबंधित विभागों द्वारा शीघ्र उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में, तमसा में हाईफ्लड लेवर का चिन्हीकरण कराने के सम्बन्ध में,जिला वृक्षारोपण समिति,जलवायु परिवर्तन अनु० के अनुपालन के संबंध में बिन्दुवार समीक्षा गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि विभाग आपस में समन्यव बनाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने की कार्य योजना तैयार करे। बैठक के दौरान डीएफओ डॉ उमेश कुमार तिवारी,अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।