अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय में कर्मचारियों द्वारा आयोजित आम सभा में कर्मचारियों की समस्याओं और उसके निस्तारण पर चर्चा हुई। कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आमसभा को विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश की गई और कर्मचारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई जो बहुत ही निंदनीय है। अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में यह आम सभा बुलाई गई थी। अध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि हम अपने कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं के हित में सदैव खड़े रहेंगे और हमेशा कुलपति व विश्वविद्यालय प्रबंधन के पक्ष में भी कार्य करेंगे। शिक्षक संघ द्वारा परीक्षा बहिष्कार के निर्णय की हम सभी कर्मचारियों द्वारा निंदा की जाती है। डॉ अनिल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय हमारा परिवार है और परिवार होने के नाते परिवार की मुखिया कुलपति हमारी माता के समान है इसलिए सभी को उनका सम्मान करना चाहिए। वह अभी विश्वविद्यालय में नहीं है उनके आते ही सभी समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा। इस आमसभा मे महामंत्री श्यामकुमार,उपाध्यक्ष वल्लभी तिवारी व अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।