Wednesday, October 16, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याजमीअत उर राइन संगठन को मजबूत करने पर बैठक में चर्चा

जमीअत उर राइन संगठन को मजबूत करने पर बैठक में चर्चा

Ayodhya Samachar

अयोध्या। ठठरैया स्थित एक लॉन में इस्तेकबलिया प्रोग्राम ऑल इंडिया उत्तर प्रदेश जमीअत उर राइन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जमींअत उर राइन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राइन, प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन व रूदौली चेयरमैन जब्बार अली व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई और जिले में कुछ नए पदाधिकारी को सम्मानित कर उनको पद दिया गया।
बैठक में बताया गया कि इस संगठन का उद्देश्य गरीब लाचार असहाय लोगों की मदद करना है। गरीब बच्चियों की पढ़ाई लिखाई व शादी करवाना और जरूरतमंदों की मदद करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि ऑल इंडिया जमीअत उर राइन के पदाधिकारी आए और जिले के पदाधिकारी के साथ बैठक कर संगठन के विस्तार पर चर्चा किया गया। तीन नंबर को उत्तर प्रदेश के जमीअत उर राइन संगठन के द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम लखनऊ के चारबाग के सामने रविंद्रालय मे किया जा रहा है। ये प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम है जिसमें उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेश से भी लोग सम्मिलित होंगे जो राइन समाज का कार्यक्रम होने वाला है। यह एक सामाजिक संगठन है। ये राइन समाज की कमेटी है जो देश की आजादी से लेकर अब तक सामाजिक कार्य कर रही है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद आलम राइन ने कहा कि पसमांदो की बात करते हैं। जो पसमंदों की सबसे बड़ी कौम है। उसको भूल जाते हैं। हम लोग अपने समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं इसलिए ये कार्यक्रम लखनऊ के रविंद्रालय में किया जा रहा है। हम लोग राजनीति में भी अपनी भागीदारी चाहते है। मौक़े पर वारिस अली राईन ,चांद अली राईन, मोहम्मद इसरार राईन ,मोहम्मद आज़म राईन, नौशाद पार्षद राईन चुन्ना राईन, जुनैद, तामरेज़, सब्बीर ,दिलशाद, मोदरिब, लाला बाबू, फरीद, मोहम्मद वहाबी मौजूद रहे.

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments